Featuredछत्तीसगढ़

Chhattisgarh : 2 लाख से ज्यादा का डीजल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.04.2024 को थाना बलौदा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम बुडगहन, डीहारिन के पास एक घर में अवैध रूप से चोरी का डीजल भण्डारण कर रखा है जिसे बेचने की फिराक में है कि सूचना पर गवाहों के रेड कार्यवाही किया गया जो विनोद कुमार बनर्जी उम्र 35 वर्ष निवासी बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग -अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे 890 लीटर डीजल विधिवत जप्त किया गया तथा उसके दो अन्य साथी समीन खान उम्र 24 वर्ष एवं अभिमन्यु कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिनान बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे क्रमशः 750 लीटर एवं 490 लीटर कुल जुमला डीजल 2130 लीटर किमती 202350 रू कोे चोरी की अंदेशा पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

प्रकरण के (01)आरोपी विनोद बनर्जी (02) समीम खान (03) अभिमन्यु कुर्रे सभी निवासी बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का उक्त कृत्य धारा सदर 41(1-4)/जा.फौ. 379 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1) क crpc के तहत दिनांक 12.04.2024 को विधिवत् कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. पारस पटेल, asi रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर. मनोज तिग्गा सायबर सेल, आर. गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, अर्जुन यादव, चिरंजीव, सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल एवं थाना बलौदा से सउनि कौशल सिदार, आर. देव मरकाम, जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button