कोरबाछत्तीसगढ़

कैट परीक्षा में पूर्णदीप ने हासिल किए 99.72 प्रतिशत अंक


कोरबा। कोरबा के गौरव पूर्णदीप चक्रवर्ती ने कैट की परीक्षा में पहले प्रयास में ही 99.72 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर परिवार सहित कोरबा का नाम रौशन किया है। पूर्णदीप चक्रवर्ती डीपीएस कोरबा में पढऩे के दौरान वर्ष 2019 में एआईएसएससीई परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया था। पूर्णदीप के पिता पूर्णेन्दु चक्रवर्ती ने एनटीपीसी कोरबा में सहायक महाप्रबंधक के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है। पूर्णदीप चक्रवर्ती ने छत्तीसगढ़ में 2वीं रैंक के साथ कैट 2024 में 99.72 परसेंटाइल स्कोर (अपने पहले ही प्रयास में) प्राप्त किया है। पिछले वर्ष उन्होंने आईआईटी इंदौर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा किया और 2023 में संस्थान के सभी स्नातक छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इससे पहले श्री पूर्णदीप ने 2019 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी कोरबा से एआईएसएससीई परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिसमें उन्होंने जिले में प्रथम, छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरा और सीबीएसई भुवनेश्वर क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button